हरियाणा भाजपा सेवा कार्य के संकल्प के साथ मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस : धनखड़

-शहर के हर परिवार तक पहुंचाएंगे कपड़े का थैला, ताकि हर परिवार कहे मोदी जी को हां और प्लास्टिक को ना
-गुरुग्राम में जिलाध्यक्षों की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वर्चुअल माध्यम से हुए शामिल
गुरुग्राम : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती तक भारतीय जनता पार्टी हरियाणा सेवा कार्यों की एक श्रृंखला के रूप में मनाने जा रही है l भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शुक्रवार को गुरुग्राम में पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेश के सभी जिलों के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों से संगठनात्मक कामों पर चर्चा करने पहुंचे थे l भाजपा की जिला अध्यक्षों की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए l बैठक में विशेष रूप से भाजपा के संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल समेत सभी जिलाध्यक्ष मौजूद थे l
सांगठनिक बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा कार्यकर्त्ता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन से लेकर गाँधी जयंती तक अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए जनसेवा के काम करेंगे l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्त्ता पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्लास्टिक के थैलियों के प्रयोग न करने का निवेदन आम जनता से करेगा और कपड़ों के थैलों का वितरण शहरों में किया जाएगा l मोदी जी के जन्मदिन पर प्लास्टिक के खिलाफ जनजागरण करके उनके स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए काम करेंगे l उन्होंने कहा प्रदेश के शहरों में हर परिवार तक कपड़े का थैला पहुंचाएंगे ताकि हर परिवार कहे मोदी जी को हां और प्लास्टिक को ना ।
हरियाणा वासी मोदी जी के जन्म दिवस से प्लास्टिक के थैले का प्रयोग ना करें l इसके बाद 90 विधानसभाओं में आई चैकअप और चश्मा वितरण कैंप लगाए जाएंगे, प्रदेश के हर जिले में रक्तदान कैंप और प्लाजमा डोनेशन कैंप भी लगाए जाएंगे, जो लोग कॉविड से ठीक हो गए हैं वो प्लाज्मा दान करेंगे मोदी जी के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर हर रक्तदान शिविर में कम से कम 70 लोग रक्तदान करें ऐसा लक्ष्य है l
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट,जिला महामंत्री मनोज शर्मा, जिला, प्रदेश महामंत्री वेदपाल ,विधायक सुधीर सिंगला, सतप्रकाश जरावता, मेयर मधु आजाद, सूरजपाल अम्मू, अनुराग बख्शी आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *