आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर मेराथन आयोजन !

-उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट ने पुलिस के साथ मिलकर किया भव्य आयोजन
-मेराथन में पांच सौ से अधिक लोगों ने लिया भाग
-भारत माता की जय के जयघोष से गूंजा सेक्टर 46 का इलाका
गुरुग्राम, 14 अगस्त : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब साउथ सिटी ने गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर भव्य मेराथन दौड़ का आयोजन किया जिसमे स्कूली बच्चे -बुजुर्ग और महिलाओं सहित करीब पांच सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया| इस दौरान सेक्टर 46 का पूरा इलाका वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयघोष से गूँज उठा |
सेक्टर 46 के मानव रचना स्कूल के ठीक सामने आयोजित कार्यक्रम में डीसीपी ईस्ट विरेन्द्र विज बतौर मुख्य अतिथि और एसीपी ट्रैफिक अर्जुन अवार्डी बॉक्सर अखिल कुमार ने विशिष्ट अथिति के तौर पर पहुंचर मेराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | इस मौके पर डीसीपी श्री विज ने कहा कि हम आजादी की 75वीं सालगिरह पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है। देश के बच्चे-बच्चे में देशभक्ति का संचार हो रहा है जो हमारी आजादी के नायकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष बबिता यादव ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज देश का हर नागरिक देशभक्ति में डूबा है। हर घर पर तिरंगा लहराया जा रहा है। यही हमारे देश की एकता और अखंडता की खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है।
ट्रस्ट के सीईओ बलबीर गबधा ने कहा कि आजादी के पर्व पर आज हम सब एक मंच पर जुटे है और उन राष्ट्रभक्तो और शहीदों को नमन करते है जो हमारे देश की आन-बान पर न्योछावर हो गए| हमारा देश सदा उनका ऋणी रहेगा |
मेराथन में डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों के साथ देश के वीर सैनिकों के सम्मान में और भारत माता के जयकारे गूंजते रहे। मेराथन में शामिल हर व्यक्ति जोश में था। हाथों में देश का तिरंगा लिए हर कोई मुग्ध नजर आया | उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष बबिता यादव ने मेराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालो को नकद धन राशि, प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया |
कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना सेक्टर 50 के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश यादव और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा | इस मौके पर प्रवीण शर्मा, राजबाला शर्मा, जितेंदर ठाकरान, जितेंदर बोकन, प्रवीण चंद्र वशिष्ठ, अधिवक्ता नूतन यादव, हंसराज यादव आदि मौजूद थे |