सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था के खिलाफ आप पार्टी का जोरदार प्रदर्शन !

-आम आदमी पार्टी ने आज हस्ताक्षर अभियान चलाकर मंडी में सफाई व्यवस्था के खिलाफ महामहिम के नाम आज मार्केट कमेटी सेक्ट्री को ज्ञापन सौंपा ,
गुरुग्राम : आप पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी के सभी साथियों ने व्यापारियों से हस्ताक्षर करा कर जलभराव, सफाई व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय, रेडियो का अतिक्रमण , मंडी की खराब व्यवस्था के ऊपर आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया और महामहिम के नाम एक ज्ञापन सौंपा |
धर्मेंद्र खटाना सह संगठन मंत्री हरियाणा ने कहा कि मंडी में जल भराव मंडी में हल्की सी बारिश होने पर मंडी में जल भर जाता है जिसके कारण सभी व्यापारी व आम जनता को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| मंडी में गंदा पानी भराव के कारण व्यापारियों को गंदे पानी में सब्जियां रखकर बेचनी पड़ती है आए दिन जलभराव के कारण व्यापारियों और जनता अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है बरसाती पानी के भराव के कारण आम जनता को गंदी सब्जियां खानी पड़ रही है आम जनता ने कई बीमारियों से ग्रस्त हो रही है व्यापारियों का व्यापार चौपट होता जा रहा है |
अनुराधा शर्मा वरिष्ठ नेत्री आम आदमी पार्टी ने मंडी में गंदगी के ऊंचे ऊंचे पहाड़ जैसे ढेर लगे हुए देख कर कहा हैं की नगर निगम के कर्मचारी वह मंडी मार्केट कमेटी बोर्ड के कर्मचारी मंडी में ही गंदगी को इकट्ठा कर कर डंप कर रहे हैं जिसके कारण गंदगी से बहुत भारी दुर्गंध उठती है व्यापारी और आम जनता का वह खड़ा होना दुश्वर हो जाता है इसी कारण मच्छर वह अनेक बीमारियां लोगों तक पहुंच रही हैं आप के माध्यम से यह कहना चाहते हैं की गंदगी का डंपिंग स्टेशन मंडी से बाहर किया जाए।
डॉक्टर सारिका वर्मा बादशाहपुर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है मंडी में कहीं भी पीने की टूटियां या स्वच्छ पानी जनता को उपलब्ध नहीं है सब्जियों पर छिड़काव होने वाले पानी व्यापारियों को टैंकर खरीदना पड़ता है।
राजबाला शर्मा वरिष्ठ नेत्री आम आदमी पार्टी ने शौचालय व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है मंडी में केवल एक शौचालय है उसमें भी शौचालय जाने के लिए पैसे लिए जाते हैं सफाई का कोई प्रबंध नहीं है वहां बैठने से अनेक बीमारियों के कारण व्यापारी और आम जनता को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है बहुत से व्यापारी और खरीदार रात के अंधेरे में सोच खुले में जाना पसंद करते हैं जिसके कारण मंडी में बहुत ज्यादा दुर्गंध आती है मंडी के हर कोने में शौचालय महिलायों और पुरुषों दोनो के लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए|
हरि सिंह चौहान उपाध्याक्ष गुरुग्राम ने आम आदमी पार्टी ने सड़कों पर अतिक्रमण हो चुका है यहां की सड़को पर रेहड़िया लगी हुई है जिसके कारण ट्रकों में आई सब्जी व्यापारियों की दुकान तक नहीं पहुंच पा रही जिसके कारण व्यापारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है बाहुबली रेडियो से हफ्ता वसूली भी करते हैं इसका भी पता लगाया जाए आपके माध्यम से नगर निगम और मंडी मार्केटिंग कमेटी बोर्ड को इन रास्तों को खुलवाना चाहिए ताकि आम जनता के लिए मंडी में आना आसान हो सकेl
पंकज बेनीवाल उपाध्यक्ष हरियाणा आम आदमी पार्टी ने रुके हुए गन्दे पानी मे मच्छरों की भरमार है और कीड़े मकोड़े अत्यधिक मात्रा में है, जो बीमारी का बड़ा कारण है। यही डर जताया गया है कि सब्जियां इन्ही कीड़ों से लोगो के घरों तक जा रही है।
इस दौरान सुशीला कटारिया वरिष्ठ नेत्री, मनजीत जैलदार उपाध्यक्ष हरियाणा, मुकेश वर्मा संयोजक साउथ जोन हरियाणा सोशल मीडिया, अनिल कुकरेजा मीडिया सयोंजक गुड़गांव, राजीव पार्षद जी, वेद यादव रामपुरा, पवन यादव प्रधान 46 सेक्टर, बिजेंद्र पापी जिंदल , गोपाल जिंदल व्यापार अध्यक्ष गुरुग्राम, प्रवीण शर्मा वार्ड संयोजक,मनीष मक्कड़ (जिला उपाध्यक्ष),धीरेंद्र डागर सह संगठन मंत्री,नरेश चौहान, नितिन जिला उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र भारद्वाज सह सचिव , मुकेश कौशिक जिला उपाध्यक्ष, सुनील गहलोत जिला कार्यकारिणी, पारस जुनेजा, हरीश मल्होत्रा, सचिन गर्ग, सोनू गर्ग, राव बलवंत सिंह (ट्री मेन), और पार्टी के सभी कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे |