जीयू के छात्रों का इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल-2022 में शानदार प्रदर्शन !

-विवि. के छात्रों ने युवा महोत्सव की विभिन विधाओं में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
-ग्रुप डांस हरियाणवी में दूसरा स्थान प्राप्त कर मचाई धूम
-कुलपति ने प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी
गुरुग्राम : सेक्टर 51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय के छात्र पढ़ाई, के साथ साथ सांस्कृतिक,खेल के क्षेत्र में भी विवि. का नाम रोशन कर रहे है, इसी संदर्भ में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के छात्रों ने इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भाग लिया । गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक क्लब के समन्वयक डॉ. रेनू चौधरी और डॉ. फलक खन्ना ने बताया कि एसजीटी विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव- युगम-2022 का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर 33 विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया और 70 विभिन्न संस्थानों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के 1,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिसमें दर्जनों यूनिवर्सिटी के कलाकारों ने हिस्सा लिया । इस यूथ फेस्टिवल में गुरुग्राम विवि. के छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस दौरान छात्र-छात्राओं में अलग ही उत्साह देखने को मिला।जीयू के छात्रों ने इस युवा महोत्सव की विभिन विधाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी भागीदारी दर्ज कराई । जीयू के छात्रों ने हरियाणवी डांस(डुएट) सोलो डांस, ग्रुप डांस(हरियाणवी),बेकार की चीजों में से उत्तम चीज बनाना, अंताक्षरी, आदि गतिविधियों में पुरे उत्साह से भाग लिया । विवि. के छात्रों ने पुरे आत्मविश्ववास के साथ भाग लेते हुए हरियाणवी डांस(डुएट) में रिशु और अंजलि ने पहला स्थान, बेकार की चीजों में से उत्तम चीज बनाना में राखी यादव और संजू ने पहला स्थान, सोलो डांस में आरुषि पहला और अंशिका ने तीसरा स्थान हासिल किया । इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में विवि. के 10 विद्यार्थियों की टीम ने ग्रुप डांस हरियाणवी, में दूसरा स्थान, अंताक्षरी में पहला स्थान प्राप्त कर विवि. का नाम रोशन किया । विवि. के सभी विजेता छात्रों ने जीत के बाद माननीय कुलपति जी का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।