गांव की महिलाएं अपने उत्पादों से सुधारेगी शहर की सेहत: अमित स्वामी

-रेवाड़ी के जिम संचालकों के साथ महिलाओं की मीटिंग
रेवाड़ी : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रशिक्षित एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन को जमीन पर साकार करती ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूह ने अब शहर में बिगड़ती सेहत को सुधारने का निर्णय लिया है। जिम एसोसिएशन रेवाड़ी के साथ इन महिलाओं की 16 मई को गांव ढालियावास स्थित दा लार्ड कृष्णा एजुकेशन फाउंडेशन में सुबह 11 बजे वर्कशाप होगी। वर्कशाप में जिम के संचालक एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसकी अध्यक्षता यंगमैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी करेंगे। वर्कशाप में महिलाओं द्वारा हाल ही मे तैयार किए गए आम पन्ना, अंकुरित मूंग- मोठ- काला चना को मिलाकर तैयार किए गए पौष्टिक आहार की गुणवत्ता, शुद्धता के फायदे पर वैज्ञानिक पद्धति से चर्चा होगी। यहां बता दें कि सुबह की सबसे ताकतवर खुराक के तौर पर माने जाने वाले इस नाश्ते को कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल, बनीपुर सरकारी स्कूल में लागू कर दिया गया है। महिलाओं का ग्रुप इसे घर में तैयार करता है। गढ़ी बोलनी रोड, नई तहसील के सामने कर्नल महासिंह चौक के पास महिलाओं ने घर जैसी बात व गांव का बाजार नाम से स्टोर भी खोल दिया है जिसमें सुबह आम पन्ना व अंकुरित अंकुरित मूंग- मोठ- काला चना को मिलाकर तैयार किया गया यह पौष्टिक आहार मिलता है। नाबार्ड इसमें विशेष सहयोग कर रहा है।