एसबीजीसी फाउंडेशन ने पृथ्वी दिवस पर लगाए 2100 पौधे !

गुरुग्राम : एसबीजीसी फाउंडेशन की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मेफील्ड गार्डन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । जिसमें फाउंडेशन सदस्यों के अलावा मेफील्ड गार्डन निवासियों की उत्साहजनक भागीदारी रही। इस मौके पर न केवल पौधरोपण किया गया बल्कि लोगों के बीच जलवायु परिवर्तन, जीवन में पेड़ पौधों की जरुरत आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई | इस मौके पर विभिन्न किस्म के 2100 पौधे लगाए गए |
एसबीजीसी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने अपनी स्वेच्छा से पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दिया | साथ ही फाउंडेशन की पहला की मुक्तकंठ से प्रशंसा की |
एसबीजीसी फाउंडेशन के फाउंडर नवनीत रामावत ने बताया कि फाउंडेशन समय समय पर समाज हित के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण एवं अन्य जागरूकता अभियान चलाती है ताकि लोग जागरूक रहे ओर अपने ओर अपने आसपास के माहौल को और बेहतर बना सके| रामावत ने कहा कि एसबीजीसी फाउंडेशन इस तरह के समाज हित के अभियान जारी रखेगी | इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सोनू, उदय शुक्ला, योगेश, प्रवीण, ललित राघव, करतार और राजकपूर का विशेष सहयोग रहा |