रशिया-यूक्रेन युद्ध में भारतीय छात्र के निधन पर खेद: अमित स्वामी

रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने पिछले 6 दिनों से चल रहे रशिया-यूक्रेन के भीषण युद्ध में यूक्रेन के कारकीव शहर में पढ़ रहे 21 वर्षीय भारत के कर्नाटक के रहने वाले छात्र नवीन शेरकप्पा की मृत्यु पर हार्दिक खेद व्यक्त किया है व उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए भारत सरकार से अपील की है कि केन्द्र सरकार जल्द से जल्द भारतीय छात्रों की यूक्रेन से निकासी करवाए जहाँ अनेको छात्र भीषण युद्ध में अपनी जान हथेली पर रख कर बंकरों एवं मैट्रोज की शरण लिए हुए है व उनके पास खाने-पीने, कपड़ो व अन्य सामान की बेहद कमी है तथा युद्ध में उनके जीवन को निरंतर खतरा बना हुआ है।
अमित स्वामी ने कहा कि युद्ध शुरू होने के कुछ दिन पूर्व ही उन्होने विदेश मंत्री श्री एस.जयशंकर को समय रहते ही यूक्रेन में पढ़ रहे लगभग 20000 भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने की मांग की थी।
अमित स्वामी ने कहा कि जब तक युद्ध के दौरान एक भी भारतीय यूक्रेन में रहेगा तब तक यह भारत व भारतीयों के लिए चिंता का विषय बना रहेगा।