श्रमिकों के लिए किया एक और मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन !

गुरुग्राम : फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से प्लॉट नo. 195–D, उद्योग विहार फेज –6, सेक्टर 37, गुरुग्राम में श्रमिकों के लिए एक और मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे लगभग 750 श्रमिकों एवम् उनके परिवार के सदस्यों को कॉविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई, वैक्सिनेशन कैम्प का शुभारंभ श्रीमति सिमी मैनी के करकमलों द्वारा किया गया l उन्होंने खुद भी कोविड शील्ड वैक्सीन लगवाई l
श्रीमति मैनी ने अपने वक्तव्य में कहा की कॉविड के केस एक बार पुन: बढ़ने आरम्भ हो गए हैं l हमे श्रमिकों और हमारे प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य की प्रॉपर मॉनिटरिंग करनी चाहिए और उनकी इम्यूनिटी का विशेष ध्यान रखने की अवश्यकता है, उन्होंने कहा की औद्योगिक पैरिसर में सभी लोग प्रॉपर मास्क लगा कर रखें l परिसर में बाहर से आने वाले सभी विजिटर्स का टेंपरेचर भी अवश्य चेक करें । जिन लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है उन्हे कौशिश करके वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की इस महत्वपूर्ण प्रयास के विशेष रूप से सराहना की और कहा कि एफआईआई को भविष्य में भी श्रमिकों के स्वास्थ के लिए और अधिक कैंप्स का आयोजन किया जाना चाहिए। आज के कैंप में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा के महासचिव दीपक मैनी, फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री गुरुग्राम में प्रधान पी. के. गुप्ता, उप प्रधान रवीन जैन, महासचिव डॉ. एस. पी. अग्रवाल, सेक्टर 37 के सम्मानित वरिष्ठ सदस्य जीपी गुप्ता , फेडरेशन की कार्यकारणी सदस्य अमन गुप्ता, लेबर लॉ एडवाइजर आर. एल. शर्मा, उद्योगपति संजय कालड़ा, सुशील मैनी, भारत कुमार आदि ने कैम्प में अपना कीमती समय देकर इस यज्ञ में अपनी आहूत देने का कार्य किया ।