सिविल सर्विसेज में मिलता है आम लोगों की सेवा करने का मौका : डा. हनीफ कुरैशी

-अ कैरियर इन द सिविल सर्विसेज विषय पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन
गुरुग्राम: जिले के बुढ़ेड़ा स्थित एसजीटी विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मोटिवेशनल लैक्चर सीरीज के तहत अ कैरियर इन द सिविल सर्विसेज विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, जिसमें इंडियन रिजर्व बटालियन भौंडसी के आईजी डा. हनीफ कुरैशी मुख्य वक्ता के रुप में शामिल हुए।
डा. कुरैशी ने छात्रों से कहा कि उन्हें समय प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए ताकि वे जीवन में वह सबकुछ हासिल कर सकें जिसकी वे कल्पना करते हैं। सिविल सर्विसेज की तैयारी के दौरान कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। इसमें सबसे बड़ी चुनौती है परीक्षा में बेहतर लेखन करना। लेखन संबंधी चुनौती का सामना करने के लिए पढ़ाई के दौरान लेखन का अभ्यास जरुरी है।
उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज में आम लोगों की सेवा करने का मौका मिलता है, जिससे आत्मिक संतुष्टि होती है। गौरतलब है कि डा. कुरैशी 6 विषयों में स्नातकोतर व एक विषय में पीएचडी किए हुए हैं। यह आयोजन फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्रोलॉजी के डीन सुशील मानव द्वारा किया गया था।