हरियाणा में गुंडाराज, हर रोज हो रहे हादसे : डॉ सारिका वर्मा

-इको ग्रीन के खिलाफ शिकायत करने पर जानलेवा हमला
गुरुग्राम : वार्ड दो में रहने वाले देव कुमार अपने स्थानीय मुद्दे कई सालों से उठाते रहे हैंl उन्होंने इको ग्रीन की कमियों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करी, जिसके बाद उन्हें कई बार धमकी दी गई और पिस्तौल दिखाकर भी डराया गयाl
देव कुमार का कहना है की वार्ड दो पार्षद के परिवार सदस्य नवीन यादव ने उन पर जानलेवा हमला करवाया जिसमें उनकी दोनों टांगे, बाजू और रीड की हड्डी मैं फ्रैक्चर हो गयाl एमसीजी ने इको ग्रीन कंपनी को 2017 से 2045 का गुड़गांव और फरीदाबाद से कूड़ा उठाने का ठीका दे रखा हैl
आम आदमी पार्टी के बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ,गुड़गांव वार्ड अध्यक्ष तलविंदर (माइकल )सैनी और गुड़गांव विधानसभा महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया आज शिवम हॉस्पिटल पहुंचे जहां देव कुमार का ऑपरेशन किया गयाl देव कुमार और उनके परिवार वाले बहुत चिंतित हैं की 4 दिन बाद भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गएl उनकी पत्नी का कहना है कि हमें अपने बच्चों की बहुत चिंता हैl
डॉ सारिका वर्मा ने कहा बीजेपी के शासन में दो प्रकार की कानूनी व्यवस्था बन रखी हैl एक तरफ ट्वीट करने पर पुलिस दिल्ली से बेंगलुरु पहुंच कर लोगों को गिरफ्तार करती है और दूसरी तरफ मारपीट कर हड्डी तोड़ने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाताl माइकल सैनी ने कहा कि इतनी बुरी कानून व्यवस्था केवल फिल्मों में देखा करते थे पर अब बीजेपी शासन में हकीकत बन चुकी हैl उत्तर प्रदेश लखीमपुर में भी गाड़ी से 4 किसानों को मौत के घाट उतारते हुए लोगों के घर पर समन चिपकाए जाते हैं और मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता हैl
सुशीला कटारिया ने कहा हम गुड़गांव पुलिस से मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें और देव कुमार को न्याय दिलाएंl सांसद सुशील गुप्ता हरियाणा सप्रभारी ने इसकी कड़ी निंदा करी है और कहा है की पुलिस कमिश्नर से बात कर इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग करेंगेl