अन्नपूर्णा उत्सव योजना से लाभार्थी खुश : पवन धनकोट
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : केन्द्र सरकार के सहयोग से हरियाणा की गठबंधन सरकार ने 18 और 19 अगस्त दोनो दिन सम्पूर्ण हरियाणा मे प्रतिएक राशन डिपो पर हर एक जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अन्नपूर्णा उत्सव योजना के तहत लाभार्थियों के बीच जाकर 5 किलो और 10 किलो के बैग वितरित किए । साथ ही डिपो होल्डर से राशन कार्ड समबन्धित जानकारी भी ली और राशन लेने वाले लोगो से हर महीने मिलने वाले राशन सम्बन्धी कोई दिक्कत या परेशानी का भी पता किया। आज इस प्रौग्राम मे डिपो होल्डर प्रताप सिंह के साथ अनाज के बेग वितरित करते हुए नगर निगम पार्षद कृष्ण गाडोली , नरेन्द्र दहिया हल्काध्यक्ष बादशाहपुर वेस्ट , पवन धनकोट , नरेश बच्चस , अजीत कटारिया और सतपाल गाडोली आदि मौजूद रहे ।