हरियाणा में दिसंबर से शुरू होगी डायल 112 सेवा
पंचकूला : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में इमरजेंसी रिस्पाॅन्स एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 शुरू करने के लिए 30 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। यह सेवा शुरू होने के बाद राज्य के किसी भी क्षेत्र में 15 से 20 मिनट में आपातकालीन पुलिस व अन्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
विज ने यहां पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस का यह क्रांतिकारी कदम है, जिससे राज्य में लोगों को किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त होगी। इस प्रणाली के सुचारू संचालन के लिए 40 करोड़ रुपए की लागत से नए भवन का निर्माण किया गया है तथा सी-डैक को करीब 152 करोड़ रुपये का वर्क आर्डर दिया गया है।
डायल 112 की प्रगति पर संतोष जताते हुए गृहमंत्री ने कहा कि हर नागरिक तक इन सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी तथा हरियाणवी सहित चार भाषाओं के जानकारों को काॅल सेंटर में लगाया जाएगा। ये प्रदेशभर से आने वाली फोन काॅल को सुनकर आगे रिस्पाॅन्स टीम तक संदेश भेजेंगे। बैठक के दौरान गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने इस प्रणाली को समय पर पूरा करने तथा शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इससे पहले डीजीपी मनोज यादव ने गृहमंत्री को इमरजेंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 की जानकारी दी।