गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 24 हजार के पार

गुरुग्राम: गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार पार पहुंच गई। इनमें से हालांकि 21,390 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं लेकिन संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिता का विषय बनी हुई है।
मंगलवार को 3074 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई तो 250 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 208 मरीज स्वस्थ हुए। दो कोरोना मरीज की मौत हुई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 187 हो चुकी है और संक्रमित मरीजों की संख्या 24051 हो गई। जिले में 2474 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 2303 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। मंगलवार को 3068 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आएगी। जिला में अभी तक 299319 लोगों की जांच की जा चुकी है। जांच शिविर में मिले 21 मरीज: मंगलवार को कोरोना जांच शिविरों में 726 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर एमपी सिंह ने कहा कि जांच शिविरों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *