जहरीली हो रही गुरुग्राम की आबोहवा
गुरुग्राम : साइबर सिटी में लगातार आबोहवा जहरीली होती जा रही है। सोमवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 259 रिकॉर्ड किया गया जबकि मंगलवार को यह सूचकांक 288 पर पहुँच गया । जबकि मानेसर का एक्यूआई 213 रहा। हर साल जहां प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण वाहनों को माना जाता था। वहीं अब वाहनों की संख्या कम होने पर भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि प्रदूषण के जानकारों के अनुसार यह रिसर्च करने का समय है कि वाहनों की संख्या कम होने पर भी प्रदूषण क्यों बढ़ रहा है।
खेड़की दौला टोल से पिछले साल रोजाना 80 से 85 हजार वाहन गुजरते थे। इस साल वाहनों की संख्या में 25 फीसदी तक की कमी आई है। अब टोल से रोजाना 60 से 65 हजार वाहन गुजर रहे है। इसके साथ-साथ पिछले साल टोल प्लाजा पर वाहनों को पर्ची कटवाने के लिए खड़े रहना पड़ता था और जाम भी लगता था। लेकिन इस साल टोल पर टैग की व्यवस्था कर दी गई है। ऐसे में वाहन चालकों को टोल पर भी रूकना नहीं पड़ता है। जिले में पिछले साल तक वाहनों को प्रदूषण फैलने के लिए 20 फीसदी तक जिम्मेदार माना जाता था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में दस साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के चलाने पर रोक लगा दी थी। लेकिन वाहनों की संख्या कम होने पर भी शहर की आबोहवा साफ होने के बजाए जहरीली होती जा रही है। ऐसे में इस बार वाहनों को प्रदूषण बढ़ने के लिए जिम्मेदार मानना ठीक नहीं होगा।
जानकारों की मानें तो वाहनों को भी प्रदूषण फैलने का मुख्य कारण माना जाता था। लेकिन वाहनों की संख्या कम होने से शहर में प्रदूषण फैलने के मुख्य कारणों में इस साल बदलाव देखने को मिला है। इस साल शहर में अभी से ही खुब कुड़े जलाने के मामले सामने आए है। इसके अलावा शहर की सड़कों पर उड़ती धूल भी एक मुख्य कारण है। इसके अलावा मौसम में बदलाव और हवा की गति कम होने से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में शहर के हालात काफी खराब होने वाले है। ऐसे में साफ है कि लोगों को पिछले साल के मुकाबले इस साल भी जहरीली हवा में सांस लेना पड़ेगा।
एमिटी युनिवसिर्टी में प्रदूषण के कुशाग्र राजेंद्र ने बताया कि वाहनों के कारण भी वायु प्रदूषण होना एक मुख्य कारण माना जाता था। लेकिन इस साल अगर वाहनों की संख्या कम हुई है और फिर भी वायु प्रदूषित हो रही है। तो इस पर रिसर्च करने की दरकरार है। क्योकि अब यह देखा जाएगा कि वाहनों से होने वाला प्रदूषण में गिरावट आई है,तो ऐसे में कौन सा नए कारण की वजह से हवा जहरीली हो रही है। हालांकि उन्होने कहां कि शहर की जहरीली हो रही आबोहवा को गुरुग्राम में होने वाली गतिविधियों को प्रदूषण के लिए 75 फीसदी तक ही जिम्मेदार माना जाना चाहिए। जबकि 25 फीसदी दूसरे राज्य भी शहर की आबोहवा को जहरीली करने के जिम्मेदार है।