रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भीम सेना ने किया पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव

-भीमसेना चीफ सतपाल तंवर समेत सैंकड़ों भीम सैनिक गिरफ्तार
-मुकदमा दर्ज, देर रात किया जमानत पर रिहा
गुरुग्राम : सेक्टर 5 थाने में दलित समाज की रेप पीड़िता युवती को न्याय दिलाने के लिए भीम सेना सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। भीम सेना के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर पीड़िता के साथ संविधान की किताब और बेस बॉल के डंडे लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए। मौके पर एतिहात को तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था। पुलिस को कई बसें और रेपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई थी। डीसीपी दीपक सहारण और एसीपी पूनम दलाल ने प्रदर्शनकारी भीम सैनिकों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई। पीड़िता युवती ने खुलेआम आरोपी को गोली मारने की धमकियां दी।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर भीम सेना ने जमकर हंगामा काटा। बताते चलें कि दलित समाज की युवती ने प्रिंस राघव नामक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर रेप करने, अप्राकृतिक यौन शोषण करने, जान से से मारने की धमकी देने, दो बार जबरन गर्भपात कराने, जातिसूचक गालियां देने आदि गंभीर धाराओं में सेक्टर 5 थाने में केस दर्ज कराया था। मामले में पौने दो महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
प्रदर्शन के दौरान हरियाणा सरकार, गुरुग्राम पुलिस को जमकर धमकियां दी गई। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख फौरन भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर सहित भीम सेना के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें भीम सेना के कई पदाधिकारी भी शामिल थे। साथ ही पीड़िता को नजरबंद कर दिया गया और निशा तंवर एडवोकेट, सीमा, निशा आदि महिलाएं भी गिरफ्तार कर ली गई। तंवर की गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फेल गई और ट्विटर पर गुरुग्राम पुलिस को टैग करके रिलीज भीमसेना चीफ ट्रेंड चलने लगा। उधर पुलिस गिरफ्तार किए भीम सैनिकों को बसों में भरकर पूरे शहर के चक्कर लगाती रही। बाद में सभी को बजघेड़ा थाने लेकर पहुंच गई। उधर महिला पुलिस भीम सेना के महिला नेताओं को पालम विहार के महिला थाने में लेकर पहुंच गई। सभी को गिरफ्तार करके बंद कर दिया गया।