एनएसजी परिसर में किया गया पौधरोपण !
गुररुग्राम : देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) द्वारा जिले के गांव मानेसर स्थित एनएसजी प्रशिक्षण केंद्र परिसर में रविवार को एनएसजी के महानिदेशक एमए गणपति व उच्चाधिकारियों द्वारा पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।
एनएसजी के प्रवक्ता का कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा चेरापूंजी मेघालय में व्यापक पौधरोपण अभियान शुरु किया गया। इसी के तहत देश के क्षेत्रीय केंद्रों व अन्य स्थानों पर भी पौधे लगाए गए। प्रवक्ता का कहना है कि महानिदेशक ने पौधरोपण के प्रति एनएसजी के अधिकारियों, कर्मियों व उनके परिजनों को जागरुक करते हुए कहा है कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल भी करें। बढ़ते प्रदूषण को पौधरोपण से ही रोका जा सकता है और पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है।
पौधरोपण के दौरान बरगद, कदम, नीम, पापड़ी, शीशम, अमलतास, गुलमोहर, अशोक, ईमली,
जामुन, अमरुद, आंवला, कचनार आदि के पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मियों व उनके परिजनों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।