सलवान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या का सीबीएसई सम्मान के लिए चयन
गुरुग्राम : सलवान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि मलिक का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2019 के सम्मान के लिए
चयन किया गया है। सीबीएसई ने प्रधानाचार्य व अध्यापक पुरुस्कार 2019 की घोषणा कर दी है। इस वर्ष पूरे देश से 15 प्रधानाचार्यों को अवार्ड के लिए चुना गया है, जिसमें रश्मि मलिक भी शामिल हैं। बताया जाता है कि यह पुरुस्कार देश और विदेशों में सभी सीबीएसई से संबंधित स्कूलो में प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को एक प्रतिष्ठित स्थान धारण करने व शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए दिया जाता है। रश्मि मलिक ने शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए बहुत काम किया है। उनका उद्देश्य है कि प्रत्येक छात्र अपनी कुशाग्र बुद्धि से शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करे। स्कूल की शिक्षिका डा. सविता उपाध्याय का कहना है कि प्रधानाचार्या ने इस अवार्ड का श्रेय स्कूल के छात्रों, अभिभावकों व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ को दिया है।