केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया ग्रामीण टेक्नोलॉजी पार्क की जमीन का निरीक्षण !
मुरैना : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को मुरैना जिले के ऐंती ( शनिचरा) के पास भटपुरा डांग में स्थित 20 एकड़ रिजर्व भूमि का निरीक्षण किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी को विकसित करने और इसका अधिकाधिक उपयोग हो, इसके लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने यहां रूरल टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है। यहां “एन आई आर डी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट” विकसित किया जाएगा ताकि ग्रामीण खेती-किसानी में तकनीक का इस्तेमाल कर सकें।
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को इस दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश भी दिए।
उल्लेखनीय है कि यहां ग्रामीण टेक्नोलॉजी पार्क भी बनाया जाएगा, जो मुरैना और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों और खास तौर पर युवाओं को रोजगार देने में भी सहायक होगा। दरअसल इस प्रशिक्षण केंद्र में युवकों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित ग्रामीण युवक जहां रोजगार हासिल कर सकेंगे,वही देश-प्रदेश में निवेश करने वाली कंपनियों को प्रशिक्षित लोग मिल सकेंगे।
