रोहतक में स्क्रैप कारोबारी की गोली मारकर हत्या
रोहतक: शहर के गांधी कैम्प में 42 वर्षीय स्क्रैप कारोबारी विजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई।सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक उनके भाई अजय की किरयाणा की दुकान पर आया। जिसने सिगरेट ली और वहां से चला गया। माना जा रहा है कि वह रेकी करने के लिए आया था। इसके कुछ देर बाद 2 युवक आये और दुकान से कैश लूट लिया। इसी दौरान विजय भी वहां पर आ गया।
जिसने बदमाश से कहा कि क्या हो रहा है। तभी एक बदमाश ने मुंह पर सीधी गोली मार दी। पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर डीएसपी गोरखपाल मौके पर आए। आरोपित वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हालांकि यह पता नही चल सका कितनी लूट हुई है।
मृतक के भाई अजय ने बताया कि मेरी दुकान पर आए युवकों ने कैश लूटने के बाद मुझे गोली मारनी चाही, मगर नहीं मार पाए। इस दौरान मेरा भाई विजय दुकान पर आया तो उसकी और बंदूक तान दी। मैनें गोली नहीं मारने की गुजारिश भी की मगर उन्होंने एक नहीं सुनी। उन्होंने भाई विजय को गोली मार दी। बदमाशों को पीछा करने की भी कोशिश की गई मगर सफलता नहीं मिली।