गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में कल से लगेगी स्पूतनिक वैक्सीन !

गुरुग्राम : फोर्टिस अस्पताल में 19 जून से रूस निर्मित वैक्सीन स्पूतनिक वी सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध होगी। दो डोज में दी जाने वाली वैक्सीन को फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम तथा फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में उपलब्ध कराया जा रहा है। अस्पताल में वैक्सीन की प्रति डोज के लिए लोगों को 1145 रुपये देने होंगे।
फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन ने केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक, डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज से वैक्सीन के स्टॉक को हासिल किया है। फोर्टिस हेल्थकेयर के विभिन्न केंद्रों पर कोवाक्सिन और कोविशील्ड पहले से ही उपलब्ध हैं और अब पायलट लांच के तहत तीसरी वैक्सीन के तौर पर स्पूतनिक वी को भी मंजूरी मिल गई है। मालूम हो कि हाल ही में कराए गए कई परीक्षणों में स्पूतनिक वी को 90 फीसदी से अधिक प्रभावी पाया गया है। 1145 रुपये प्रति डोज में प्रशासनिक खर्च को भी शामिल किया गया है।
फोर्टिस अस्पताल ने हाल ही में कोवाक्सिन व कोविशील्ड के टीकों के असर को लेकर एक अहम अध्ययन किया। इसमें वैक्सीन 94 फीसदी तक प्रभावी पाई गई। दोनों टीके लेने वाले सिर्फ 6 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी ही संक्रमित हुए। इसमें से 92 फीसदी में संक्रमण गंभीर स्थिति तक नहीं था। वहीं, 7 फीसदी को ऑक्सीजन व 1 फीसदी को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी। अस्पताल ने अपने 16 हजार कर्मचारियों को सर्वे में शामिल किया, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थी।