सोहना नगरपरिषद चैयरमैन सीट आरक्षित किये जाने को लेकर शुरू हुई कवायद !
सोहना (संजय राघव) : सोहना नगरपरिषद चैयरमैन सीट आरक्षित किये जाने को लेकर सरकार ने कवायद आरम्भ कर दी है। उक्त आरक्षण ड्रा 22 जून को दोपहर 2 बजे होगा। जो डायरेक्टर शहरी स्थानीय निकाय विभाग की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिसकी सूचना परिषद विभाग को लिखित रूप में मिल गई है। वहीं उक्त आरक्षित ड्रा की तारीख निश्चित होने पर चैयरमैन पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। जिसका अंतिम नतीजा 22 जून को निकलेगा।
कोरोना महामारी की गति धीमी होते ही प्रदेश सरकार ने छोटी पंचायतों के चुनाव जल्द से जल्द कराने की ठान ली है। ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर चुनाव कराए जा सकें। सरकार ने सभी पंचायतों को गत माह फरवरी में ही भंग कर दिया था जबकि शहरी पंचायतों को भी भंग करने के फ़र्मसन दे दिए हैं। इसके अलावा मतदाता सूचियों का प्रकाशन भी कर दिया गया है। तथा शहरी निकायों के वार्डों का आरक्षण भी कर दिया गया है। सरकार ने पालिका व परिषदों की जिम्मेवारी संभालने के लिए एसडीएम को प्रशासक के रूप में नियुक्त कर दिया है। वहीं सरकार ने चैयरमैन पद के आरक्षण के लिए 22 जून की तारीख तय कर दी है। जिसमें चैयरमेन सीट का खुलासा होगा।
नेताओं की बढ़ी धड़कनें
सरकार द्वारा आरक्षण ड्रा की तारीख तय किये जाने से संभावित नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं। जो काफी दिनों से चुनावी समर में कूदने के लिए अपना प्रचार करने में जुटे हुए थे। सोहना परिषद में ऐसे नेताओं की संख्या करीब दो दर्जन है। जो काफी समय से प्रयासरत हैं। तथा लोगों के बीच पहुँचकर संपर्क साध रहे हैं।
सोहना चैयरमैन होगा अनुसूचित वर्ग से
यूँ तो सोहना नगरपरिषद के चैयरमैन पद को हासिल करने के लिए नेताओं की लंबी फहरिस्त है। जिसमें सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग के नेतागण शामिल हैं। किंतु इसके विपरीत चर्चा है कि इस बार सोहना नगरपरिषद का चैयरमैन अनुसूचित वर्ग का होगा। लोगों में यह भी चर्चा है कि ड्रा में निष्पक्षता कम राजनीति ज्यादा होती है।
क्या कहते हैं अधिकारी
सोहना नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी सन्दीप मलिक कहते हैं कि चैयरमैन आरक्षण का ड्रा 22 जून को होगा। जिसकी सूचना प्राप्त हो गई है। उक्त ड्रा निष्पक्ष होगा। जिसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा।