महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा के समक्ष किया दीप प्रज्वलित

गुरुग्राम : विश्व शांति एवं मानव कल्याण की मंगलकामना के साथ ही करोना महामारी से राष्ट्र को मुक्ति हेतु अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन और महिला सम्मेलन की और से शुक्ल पक्ष की एकम के शुभ अवसर पर महाराजा अग्रसैन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया और सर्व समाज के सुख स्वास्थय हेतु प्रार्थना की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल ने मीडिया को जान्कती देते हुए बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गोपाल शरण गर्ग जी के आह्वान पर शुक्ल पक्ष की एकम के शुभ अवसर पर दिनांक 11 जून सायं 6:00 बजे महाराजा अग्रसैन चौक निकट बस स्टैंड पर आज संस्था के अनेको पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस आयोजन का उददेश्य सर्व समाज के लिए कल्याण की मंगलकामना और कोरोना महामारी से रास्ट्र भर से मुक्ती हेतु अग्रवाल सम्मेलन द्वारा पुरे विश्व मे इस आयोजन को कर यह संदेश देना है कि चाहे सुख की घड़ी हो या दुख की पुरे भारत ही नही पुरे विश्व मे सर्वसमाज के कल्याण हेतु अग्रवाल सम्मेलन के स्वयंसेवक कार्यरत हैं और सर्व हित सुखाय की निती पर चलते हुए समाज को जोडने का काम करते है ।
उल्लेक्नीय है कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पुरे विश्व मे फैले हजारो अग्रवाल संगठनो का एकमात्र सबसे बडा रास्ट्रीय संगठन है और विशेष बात यह है कि संस्था द्वारा 100 करोड की लागत से विश्व का सबसे बडा कुल देवी आराध्य महालक्ष्मी जी का मन्दिर अग्रोहा शक्तिपीठ मन्दिर परिसर मे।बनने जा रहा हैं जो की बडे गौरव की बात है।
सदर बाजार स्थित महाराजा अग्र्सेन चौक पर माल्यार्पण के बाद महा आरती की गई और विश्व मे सुख शन्ति और कोरोना से मुक्ति हेतु प्रार्थना की गई। आज कार्यक्रम मे महिला सम्मेलन की गुरूग्राम जिला अध्यक्षा समता सिंगला की भी अपनी टीम के साथ कार्यकम मे भागीदारी रही।
आयोजन मे अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल, महिला सम्मेलन की जिला अध्यक्ष समता सिंगला, रास्ट्रीय कर्यकारीणी सदस्य और शहरी युवा जिला अध्यक्ष अजय जैन, व्यापार प्रकल्प के हरियाणा संयोजक ईष्वर मित्तल , प्रदेश कानुनी सलाहकार प्रख्यात एडवोकेट सुधीर गुप्ता, प्रदेश सचिव विकास गुप्ता, अशोक गुप्ता, दीपमाला साडी के निदेशक नरेश अग्रवाल ,गिरीश सिंगला , गौरव मंगला, आशीष गुप्ता, हेमंत गुप्ता ,बी एल अग्रवाल , देवेन्द्र गुप्ता , राजेन्द्र गुप्ता , युधिस्ठर कौशिक, आलोक तिवारी, राहुल लोहिया, ,सीमा, आशा गोयल, शिवानी जैन, भावना गुप्ता, कल्पना गुप्ता समेत अनेको पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजुद रहे।