राहत : गुरुग्राम में पिछले 24 घंटे में आए 27 पॉजिटिव केस, रिकवर हुए 84
– गुरुग्राम में बुधवार को एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 17198 लोगों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज़
गुरुग्राम : गुरुग्राम जिला में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है। जिला में आज कोरोना संक्रमण की लड़ाई से 84 लोगों ने जीत हासिल करते हुए रिकवर किया जबकि कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले भी सामने आए।
जिला में आज टीकाकरण अभियान के तहत अब तक के सबसे ज्यादा 17198 से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। जिला में 15582 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 1616 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 799562 डोज दी जा चुकी है।
