फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड : विधायक राकेश दौलताबाद, बीजेपी-जेजेपी कार्यकर्ता भी आये साथ !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर के चारों ओर रिंग रोड बनाने की मुहिम को लेकर इलाके के लोग ही नहीं स्थानीय विधायक राकेश दौलताबाद, बीजेपी-जेजेपी कार्यकर्ता भी सक्रिय भूमिका निभाने में जुट गए है। इलाके के उत्थान के लिए सभी एक मंच पर एकत्रित होने लगे है। जो फर्रुखनगर जैसे पिछडे इलाके के लिए गौरव का विषय है। लेकिन रिंग रोड बनाने की स्वीकृति के बाद भी इलाके की जनता का करीब तीन साल का इंतजार करना पडेगा। जो एक कानूनी प्रक्रिया है। रिंग रोड करीब 8-9 किलों मीटर के दायरे में बनना है। इसके लिए भूमि भी अधिग्रहण की जाएगी। जो नियम के अनुसार सेक्सन 4, 7, व 9 के नोटिस किसानों को दिए जाएगें और फिर अगर कोई किसान अपनी जमीन देने का इच्छुक नही हुआ तो मामला कोर्ट तक जा सकता है । फिर कोर्ट के निर्णय के उपरांत ही धरातल पर कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सरपंच धर्मपाल हाजीपुर, राव रामधन खेडा, राधेश्याम सैनी फर्रुखनगर, होशियार सैनी, बंसत लाल मुशैदपुर, अशोक बंसल आदि का कहना है कि फर्रुखनगर एक पिछडा हुआ इलाका है। बीजेपी की सरकार बनने से इस इलाके में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की ही नहीं आमजन की की गई मांग पर कार्य हो रहे है। फर्रुखनगर को उप मंडल दर्जा मिलना पूरे हरियाणा में एक मिशाल के रुप में देखा जा रहा है। इसमें आमजन के साथ इलाके से चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अलावा पत्रकारों व सम्बंधित अखवारों ने अहम योगदान देकर जनता की मांग को सरकार तक पहुंचा कर आमजन को उसका हक दिलाने का कार्य किया है। जिसके इलाके के लोग करीब दो दशक से इंतजार कर रहे थे। रही बात फर्रुखनगर शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाने की मांग की बात तो यह इलाके के हित में तो है ही साथ में जाम के हालात को देखते हुए वक्त के हिसाब से जरूरत भी है। यह कार्य तब ही पूर्ण होगा जब हम सभी राजनितिक , श्रेय लेने की होड को छोड कर एकजुटता से इस मुहिम में जुटे है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अलावा विधायक राकेश दौलताबाद ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से रिंग रोड बनाने के लिए पत्र लिखा हुआ है। अगर सरकार इस रिंग रोड को स्वीकार करके इलाके की जनता को तोफा देती है तो यह इलाके का सौभाग्य होगा। लेकिन रिंग रोड बनाने के लिए जमीन का भी अधिग्रहण किया जाना है। जो नियम अनुसार तीन से चार साल की लम्बी प्रक्रिया है। अगर आज हम सभी इस मुहिम को राजनितिक या श्रेय का मुद्दा बना कर चलेंगे तो मामला खटाई में पड़ सकता है। मिशाल के तौर पर फर्रुखनगर शहर में सरकार द्वारा स्वीकृत करीब ढाई एकड में बनने वाला बस अडडा है।
बादशाहपुर के प्रथम विधायक स्व. राव धर्मपाल ने इस मुहिम को शुरु किया और सीएम से स्वीकृत कराया और जमीन से सम्बधित किसान को भूमि अधिग्रहण के लिए सेक्सन 4, 7, 9 के नोटिस भी दिए गए तथा अवार्ड भी हुआ लेकिन उनका पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया। किसान इस मामले को लेकर माननीय हाई कोर्ट की शरण में चला गया। इस बस अडडे की कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने में लोक निर्माण मंत्री रहे राव नरबीर सिंह ने भी सक्रिय भूमिका निभाई लेकिन मामला अदालत में विचाराधीन होने के कारण उनके कार्यकाल में भी नहीं बन पाया था। वर्तमान विधायक राकेश दौलताबाद फर्रुखनगर के बस अडडे को बनवाने में जुटे हुए है। उम्मीद है बस अडडे की नींव सरकार जल्द रखने जा रही है। उन्होंने कहा कि फर्रुखनगर का रिंग रोड बनाने की मुहिम को भी हम सभी क्षेत्रवासियों को पूरी एकजुटता के साथ स्थानीय विधायक, सांसद को इस मुहिम के बारे में समय समय पर याद दिलाने व कराने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास करते रहने होंगे। तब जाकर यह मुहिम लम्बे अंतराल के बाद पूर्ण हो पाएगी। रिंग रोड पास कराना, बनवाने को लेकर अभी से एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहे तो मामला ठंडे बस्ते में पड़ सकता है।