सीएम विंडों की शिकायतों के निपटारे में बर्दाश्त नहीं होगी कोई कोताही : नरेंद्र सारवान

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर फर्रुखनगर में सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनसाधारण तक लाभ पहुंचाने के उदेश्य से जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने ग्राम सचिवों , जेई, कर्लक आदि स्टाफ सदस्यों की बैठक करके दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीएम विंडों पर प्राप्त शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने के सख्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगर सीएम विंडों की शिकायतों के निपटारे में कोई कोताही बरती जाती है तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नरेंद्र सारवान ने स्वामीत्व योजना के तहत गांवों के लाल डोरे की निशानदेही जल्द कराने , फिफटीन फाईनस की योजना के बारे में चर्चा की तथा पंचायत संबधित रिकार्ड अपडेट करने के लिए जोर दिया। उन्होंने फिफ्टीन फाईनेंस के तहत किए गए कार्यो वर्ष 2020-201 की जीओ टेकिंग जल्द से जल्द कराने के लिए कहा। ग्राम सचिवों ने आश्वासन दिया की जल्द ही उपरोक्त योजनाओं की रिर्पोट अपडेट करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में कास्त काबले जमीन पटटे पर अभी तक नहीं छोडी गई है। उनकी तिथि निधार्रित करके बोली लगवाई जाये। गत वर्ष के जो पटटे धारक जो 10 प्रतिशत बढौतरी पर जमीन नहीं लेना चहाता है या फिर बढ़ौतरी का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाता है तो पुलिस सहायता लेकर उन गांवों में कास्त काबले जमीन की बोली के लिए जल्द से जल्द तिथि तय करके बोली कराई जाये। ताकि पटटे धारक जमीन पर फसल की बिजाई संबधित कार्यवाही करके फसल उगा सके।
उन्होंने कहा कि इससे ग्राम पंचायतों में राज्यस्व में तो बढौतरी होगी ही और काबले कास्त जमीन से मिलने वाली राशि से गांव के विकास कार्य कराये जा सके। इस मौके पर बीडीपीओ अंकित चौहान, एसईपीओ सुरजीत सिंह, राव बलवान सिंह, शिव कुमार यादव, शीशपाल गुर्जर, अनिल यादव, मोहन, देविंद्र कटारिया, संदीप दहिया, सत्यप्रकाश, गगनदीप यादव, पटवारी सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।