गुप्तचर विभाग झज्जर से सेवानिवृत हुए इंस्पैक्टर चौधरी सतबीर सिंह अहलावत का किया स्वागत !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : गुप्तचर विभाग झज्जर से सेवानिवृत हुए इंस्पैक्टर चौधरी सतबीर सिंह अहलावत का फर्रुखनगर पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने कोरोना की गाईड लाईनों का ध्यान रखते हुए गर्मजोशी के साथ फूलमालाओं, पगडी बांध कर तथा उपहार देकर सम्मान किया।
इस मौके पर किसान नेता राव मानसिंह, इनेलो नेता सुखबीर तंवर, राव दयाराम डाबोदा, महेंद्र यादव, नरेश शर्मा आदि वक्ताओं ने कहा कि 1986 से 2021 तक के बीच करीब साढे तीन दशक तक गुप्तचर विभाग में विभिन्न पदों पर रहते हुए इंस्पैक्टर चौधरी सतबीर सिंह अहलावत ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी निभाई है। फर्रुखनगर क्षेत्र में करीब भी इन्होंने करीब दो दशक तक कार्य किया और सरकार तक इलाके के अंदर हो रही सभी प्रकार की सूचनाएं देकर न केवल अपना फर्ज निभाया और इलाके के भाईचारे को जोडने का कार्य किया है। इसके लिए चौधरी सतबीर सिंह अहलावत बधाई के पात्र है। विभाग के अन्य कर्मचारियों, अधिकारियों को भी सतबीर अहलावत से प्ररेणा लेनी चाहिए। ईमानदारी से बड़ी कोई पूंजी नहीं हो सकती है। इसका जीता जागत आईन सेवानिवृति पर एकत्रित हुए लोगों द्वारा उनका जगह जगह पर सम्मान किया जाना है।
इस अवसर पर सेवानिवृत इंस्पैक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि नवम्बर 1986 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए और 1991 में हैड कांस्टेबल बनने के बाद गुप्तचर विभाग हरियाणा में सरकार के लेबर एंड इम्पलाई मेंट विभाग के मंत्री की सुरक्षा में पांच वर्ष तैनात रहे। सितम्बर 1996 से गुप्तचर विभाग गुरुग्राम तैनात हुए और लगातार 2020 तक हवलदार से उपनिरिक्षक के पद पर जिम्मेवारी संभालते हुए गुरुग्राम के फर्रुखनगर, पटौदी क्षेत्र में तैनात रहे। 2020 में निरीक्षक के पद पर पदौन्नत होकर गुप्तचर विभाग में गुरुग्राम के दक्षिण जिला प्रभारी के पद रहे। 10 मई 2021 को जिला झज्जर में 31 मई 2021 तक सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि गुप्तचर विभाग सरकार कमाई का नहीं बल्कि सेवा का सबसे अच्छा विभाग है। गुप्तचर विभाग ही जनता के दु:ख दर्द को सरकार तक पहुंचाती है। वहीं विपक्ष द्वारा सरकार के विरोध में की जा रही गतिविधियों से भी आगाह करती है। गुप्तचर विभाग के कर्मचारियों को अपना मित्र माने और उनका सम्मान करे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो इलाके की सरदारी ने जो सम्मान बक्सा है वह उनके जीवन का सबसे अनमोल क्षण है।
इस मौके पर देशराज प्रधान खैंटावास, राव चंदन सिंह बावडा, सरपंच धर्मपाल हाजीपुर, सतपाल ठेकेदार पातली, मदन लाल सैनी, सुभाषचंद, भागमल सौंधी, राजेंद्र सिंह, अजीत सिंह जोनियावास, अमर सिंह, सतबीर सिंह, ईश्वर सिंह, प्रदीप कुमार सरपंच, अमरसिंह सरपंच, विजय शर्मा पातली, सुरेंद्र यादव डाबोदा, भगवान दास सैनी, राजेश शर्मा, अधिवक्ता कुलदीप यादव, राहुल राव, चौधरी नारायण सिंह, विनोद कुमार, सोनू अग्रवाल, धीरज अहलावत आदि मौजूद थे।