कोरोना से बचने का एक ही उपाय सावधानी ही बचाव है : कृष्णा जोशी
गुरुग्राम : कोरोना की महा मारी के इस दूसरी लहर और विभिन्न प्रकार के फंगस लोगों मृत्यु का कारण बन रहे हैं। एक ओर कुछ लोग इस महामारी में भी लाभ के अवसर ढूंढ कर काली कमाई कर रहे वहीं कुछ लोग और संस्थाएं मदद के लिए आगे आ कर इंसानियत की मिसाल बन रहे हैं। ऐसे ही एक इंसान हैं कृष्णा जोशी जो पेशे से एक बीमा सलाहकार हैं लेकिन जब भी मौका मिलता है वो समाज सेवा करने से नहीं चूकते हैं। कोरोना की पिछली लहर में भी कृष्णा ने राशन देने का काम किया।
इस बार उन्होंने स्वयं सेक्टर 9,10 और बसई रोड के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को मास्क व सेनेटाइजर को बांटा और उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। जैसे समय समय पर हाथ धोना, मास्क के साथ दो गज की दूरी की महत्ता को समझाया। जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें। कोरोना से बचने का एक उपाय यही कि सावधानी ही बचाव है।
