70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी से सहमा गुरुग्राम !
गुरुग्राम : जिला में रविवार दोपहर बाद तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश से मौसम बेशक सुहावना हो गया लेकिन 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी से जगह-जगह सैकडों पेड़ उखड़ गए और कई स्थानों पर बिजली के खंभे व तार टूट गए। जिससे जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 300 फीडर से अधिक देर शाम तक ब्रेकडाउन रहे।
आंधी के दौरान पेड़ों के नीचे खड़ी गाड़ियों पर भी पेड़ गिरने की सूचना है। लेकिन कहीं भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। सेक्टर-4 में एक गाड़ी पर पेड़ गिरने की सूचना है, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि देर रात तक बिजली सुचारु हो सकेगी। जिसके लिए लाइनों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान के अनुसार आने वाले तीन से चार दिन मौसम परिवर्तनशील रहेगा और चार दिन बारिश हो सकती है।
रविवार सुबह से तेज धूप के कारण भीषण गर्मी रही। लेकिन दोपहर एक बजे से ही आंशिक रूप से बादल छाने लगे। दोपहर बाद चार बजे के बाद पश्चिमी हवा बदल गई और पौने पांच बजे अचानक घने बादल छा गए। लेकिन बारिश की बजाय तेज आंधी चलने लगी।
पांच बजे के बाद आंधी की रफ्तार इतनी बढ़ गई कि जिला में छोटे-बड़े सैकडों पेड़ धराशायी हो गए। वहीं बिजली के खंभे व तारों के अलावा कई ट्रांसफार्मर भी नीचे आ गिरे। जिससे बिजली सप्लाई पूरी तरह ब्रेकडाउन हो गई। करीब 45 मिनट तक चली तेज आंधी के बाद हल्की बारिश भी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।
न्यू कालोनी में भी खंभे गिरने की सूचना है। इसके अलावा सेक्टर-4 में एक गाड़ी पर नीम का पेड़ उखड़कर गिर गया। हालांकि गाड़ी में कोई नहीं होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके अलावा धूमसपुर, नयागांव, बादशाहपुर में भी काफी पेड़ व खंभे टूटकर गिर गए। जिससे शाम साढ़े सात बजे तक कहीं भी बिजली सप्लाई सुचारु नहीं हो सकी।
