दुखद : जनता के लिए जीती कई जंग पर कोरोना से हार गए जन नेता आर.एस. राठी !
गुरुग्राम : पिछले तीन से भी अधिक दशक से गुरुग्राम के विकास और आमजन की मदद के लिए तत्पर रहने वाली गुरुग्राम के वार्ड 34 के पार्षद, समाजसेवी, जन नेता आर.एस. राठी ने जनता की भलाई के लिए शासन प्रशासन से कई बार जंग जीती लेकिन बीती रात वे कोरोना से जंग हार गए । अपनी बात को बेबाकी से कहने वाले और हमेशा शहर के हित में बोलने वाले आर.एस. राठी के निधन का समाचार सुनकर सभी स्तब्ध हो गए है। आम आदमी पार्टी के दक्षिण हरियाणा के अध्यक्ष रहे श्री राठी गुडगाँव सिटीजन कौंसिल के भी अध्यक्ष रहे और सदैव जनता के लिए लड़ाई लड़ते रहे।
श्री राठी इसी माह कोरोना की चपेट में आये और उन्ही मेदांता में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार हो रहा था लेकिन दो दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया और बीती रात पौने 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली ।
श्री राठी और उनके परिवार पर मई के माह में लगातार दुखों का पहाड़ टूटा जब उनके पिता श्री छोटू राम राठी और माता जी श्रीमती ब्रह्मो देवी राठी का दुखद निधन हो गया । अब श्री राठी इस दुनिया से अलविदा कर गए । श्री राठी मूल रूप से रोहतक जिला के गांव निंदाना के रहने वाले थे और दो बार उन्होंने गुरुग्राम से विधायक का चुनाव भी लड़ा था । श्री राठी ने आम जनता के लिए उनके हक़ और हितों की काफी लड़ाई लड़ी और हमेशा जनहित के मुद्दे उठाने में वे अग्रणी रहते थे । श्री राठी का सरहौल टोल हटाने में लम्बा संघर्ष किया । हाल में चल रहे किसान आंदोलन में भी श्री राठी की अहम भूमिका रही ।
आम आदमी पार्टी में अपना विशेष स्थान रखने वाले राठी खासकर डीएलएफ निवासियों के लिए बड़े मददगार रहे और समाज में उनका अपना रुतबा और सम्मान कायम था । श्री राठी की धर्मपत्नी रमा रानी राठी भी वार्ड पार्षद रही है । न्यूज़ ऑफ़ हरियाणा परिवार इस दुःख की घडी में यही कामना करता है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे व अपने श्री चरणों में स्थान दे।
