अंधड़ में धराशायी हुआ सौ साल पुराना पेड़ !
गुरुग्राम: रविवार शाम को आई तेज बारिश और अंधड़ में गांव शिकोहपुर में एक सौ साल पुराना सफेदा का पेड़ गिर गया | यह पेड़ न केवल सौ साल पुराना था बल्कि सौ फ़ीट से अधिक ऊँचा भी था | गांव के भीम सिंह प्रधान ने बताया कि हालाँकि पेड़ गिरने से किसी प्रकार के जान माल का नुक्सान नहीं हुआ लेकिन ये सौ साल पुराना पेड़ गिरना उनके लिए बड़े ही दुःख का विषय है |
