सनसनी : हरियाणा में 12 घंटे में हत्या की तीन वारदात !
रोहतक : मामूली विवाद में बनी रंजिश को लेकर जिले में शनिवार को 12 घंटे में अलग अलग जगह हत्या की तीन वारदात हुई। तीनों मामलों में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों की मृतकों व उनके परिवार से मामूली बहस हुई थी।
हर वारदात में आरोपियों ने तेज धार हथियारों का इस्तेमाल कर जान ली। इनमें सांघी गांव में 24 वर्षीय अनिल को सुबह आठ बजे उसके ही परिवार के कुछ लोगों ने चाकुओं से गोद दिया। उसकी पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी प्रकार बहुअकबरपुर गांव के नीटू की भी जमीन को लेकर उसके रिश्ते में भतीजे ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
बोहर माजरा गांव में 39 वर्षीय सुखबीर की कुछ लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। शव पर फरसे से वार के कई निशान मिले हैं। सांघी के मामले में आरोिपयों की गिरफ्तारी हो गई है। वहीं दो मामलों में पुलिस छापेमारी कर रही है।