एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक पुरी को कर्तव्यनिष्ठा सम्मान !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया जो समाज सेवा क़े हर क्षेत्र मे अपना योगदान दे रही है एवं स्वास्थ्य सेवाओ मे कर्मठ हो कर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर कर्मचारी एवं अधिकारिओ को सम्मान दे कर उनको मान सम्मान भी बढ़ाया जा रहा है |
संस्था क़े राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी मास्टर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि डॉक्टर दीपक पुरी अपने कर्तव्य क़े प्रति ईमानदार है और पूरी लगन से कार्यरत है एवं अपने स्टाफ क़े प्रति भी उनका रवैया बहुत ही सौहार्दपूर्ण है | राजकीय नागरिक अस्पताल हेली मंडी मे मेडिकल ऑफिसर एवं इंचार्ज क़े रूप मे डॉ दीपक पुरी ने सम्मान ग्रहण करते हुए बताया कि देश व समाज मे इस प्रकार कि संस्थाए भी अच्छा काम कर रही है खासतौर पर इस कोरोना क़े संकट क़े समय मे सामाजिक संस्थाओ ने आगे कर बहुत बड़ा योगदान दिया है | इस अवसर पर उनके साथ सुरेश भाटोटिया,सज्जन सिंह ,स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर राजेश्वरी यादव, रजनी देवी आदि मौजूद रहे |