आवारा पशुओं का जमावड़ा, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : नगरपालिका क्षेत्र की हरिजन बाहरली बस्ती में आवारा पशुओं का जमावड़ा स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। स्थानीय पालिका प्रशासन, विधायक राकेश दौलताबाद से शिकायत के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। हैरत की बात तो यह है कि 7 जुलाई 2017 में आवारा सांड ने कुंदन लाल कटारिया की बेहरहमी से हत्या कर दी थी। बावजूद इसके भी स्थानीय प्रशासन की कुंभकरणी नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है। शायद किसी ओर दुर्घटना घटना घटने का इंतजार कर रहे है अधिकारी।
कराटे कोच कुलदीप कटारिया, पूर्व पार्षद धनपत सिंह, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, होशियार, पवन कुमार, रोहताश सिंह, सतबीर सिंह, राम कुवार, दयाल सिंह आदि का कहना है कि उनकी बस्ती के सामने बने बाबा भीम राव अम्बेडकर पार्क व सड़क के समीप आवारा पशुओं का जमवाडा बना रहता है। बस्ती में रहने वाले छोटे छोटे बच्चे खेलते है और बुर्जग भी टहलने पार्क में आते है। आवारा पशु आपस में लडते हुए कई बार तो घरों में भी प्रवेश कर जाते है। उनसे जानमाल का नुक्सान होने का अंदेशा बना रहता है। आवार पश बस्ती के कई बच्चों और बुजुर्गो को चोट पहुंचा चुके है। स्थानीय लोग कई बार पालिका कार्यालय में शिकायत कर चुके है। इतना ही विधायक राकेश दौलताबाद को भी शिकायत कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पालिका सचिव नरेश कुमार का कहना है कि बाहरली बस्ती में पालिका कर्मचारी भेज कर मौका मुआयना कराया जाएगा और उसके उपरांत आवारा पशुओं को पकडवाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।