भाजपा के 25 नेता उपचुनाव के लिए कर रहे टिकट की मांग
सोनीपत : बरोदा-उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है, लेकिन मुख्य पार्टियां अभी तक प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। प्रत्याशी तय करने के लिए भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है। शनिवार को चुनाव समिति की बैठक आयोजित कर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गोहाना में बरोदा हलके के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
बरोदा उपचुनाव में प्रत्याशी तय करने के लिए जिला भाजपा कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। भाजपा के 25 नेताओं ने उपचुनाव के लिए अपना बायोडाटा दिया था। बैठक मेें सभी 25 नेताओं के बायोडाटा पर चर्चा की गई। सभी के फीडबैक के आधार पर नाम तय कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। बैठक के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि टिकट के लिए 25 लोगों ने अपना बायोडाटा दिया था। सभी की मेरिट, डी-मैरिट पर विचार किया गया।