समस्याओ से जूझ रहे हीमोफीलिया के रोगी !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : करोना के गम्भीर संकट के चलते हीमोफीलिया (रक्तस्राव) के रोगियों को इन दिनों अपना उपचार करवाने में बहुत अधिक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है, हीमोफीलिया एक गम्भीर रक्तस्राव की बीमारी है जिसमे रोगी के शरीर मे किसी चोट या बिना चोट के भी रक्तस्राव होना प्रारंभ हो जाता है,यदि रक्तस्राव पेट,मस्तिक या गले आदि में हो रहा हो और रोगी को आरम्भ के 2 घण्टे के अंदर-अंदर यह फ़ेक्टर-इंजेक्शन नामक दवाई न मिले तो रोगी की मृत्यु भी हो सकती है,
इस समस्या पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये गुरुग्राम के वीरदेव ने बताया कि गुरुग्राम लगभग 48 व्यक्ति/बच्चे इस लाइलाज बीमारी हीमोफिलिया से पीड़ित है और वे अपने उपचार के लिए अपने गृह जिला गुरुग्राम के सिविल अस्पताल मे जाकर इस रोग से हो रहे रक्तस्राव के रोकथाम हेतु फैक्टर-इंजेक्शन को लगवाते है,
वर्तमान में समस्या यह आ रही है कि अब अस्पताल में करोना के मरीजो का आवागमन निरन्तर बना हुआ है,जिसके कारण हम हीमोफिलिया रोगीओ को वहां करोना संक्रमण होने का खतरा बहुत अधिक बन गया है,आज हीमोफिलिया-रोगी अपने ईलाज को लेकर भय से ग्रस्त है और वो इस करोना के चलते अपना ईलाज भी ठीक से नही प्राप्त कर पा रहे है,हीमोफिलिया के रोगी अपने फैक्टर-8 और 9 के इंजेक्शन के लिए पूर्णता से नागरिक अस्पताल गुरुग्राम पर आश्रित है,अब ऐसी गम्भीर बीमारी और करोंनाकाल की परिस्थिति में आखिर ये बच्चे औऱ उनके परिवार वाले जाये तो जाएं कहाँ,बिना फैक्टर-इंजेक्शन के इन रोगियों का रक्तस्राव रोकना बिल्कुल ही ना-मुमकिन है,
वीरदेव ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम जिला गुरुग्राम के समस्त हीमोफिलिया के रोगी मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से अपील करते है कि जबतक करोना पर हमारा ठीक से नियंत्रण ने हो जाये तबतक आप अपने पड़ोसी राज्यों की भांति समस्त हरियाणा प्रान्त में हीमोफिलिया रोगियों को फैक्टर-होम-थैरेपी-फैक्टर सुविधा देने की जल्द से जल्द कृपा करे,आपकी यह अनुकंपा हमसब हिमोफिलिक को इस मुश्किल की घड़ी में बहुत बड़ी राहत प्रदान करेगी।