रेवाड़ी में पेट्रोल-डीजल की तस्करी, एक को दबोचा
रेवाड़ी : सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने बावल औद्योगिक क्षेत्र में तेल टैंकर चालकों से मिलीभगत करके सस्ते दामों में पेट्रोल व डीजल खरीदकर राजस्थान में उच्चे दामों में बेचने वाले गांव आसलवास निवासी कालूराम उर्फ किशन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे 150 लीटर पट्रोल व 760 लीटर डीजल, पिकअप गाड़ी व तेल निकालने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
सूचना के बाद पुलिस ने टीम तैयार कर बावल के खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के निरीक्षक गजेंद्र सिंह के साथ हाइवे के आसलवास पुल के निकट रेड की और आरोपित को पकड़ा। कसौला थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।