रोटरी क्लब व जिला बार ने जरुरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्री !
गुरुग्राम : कोरोना महामारी से हर वर्ग परेशान है। लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोगों के काम भी प्रभावित हुए हैं। दिहाड़ीदार मजदूरों व समाज के जरुरतमंद वर्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना महामारी की पहली लहर, जोकि इतनी भयावह नहीं थी, फिर भी समाजसेवियों व स्वयंसेवी संस्थाओं ने कई महीनों तक जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री व भोजन उपलब्ध कराया था। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सितम ही ढहा कर रख दिया, लेकिन इस बार वे तथाकथित समाजसेवी अब दिखाई नहीं दे रही है। यह चर्चा समाज के विभिन्न लोगों में चलनी शुरु हो गई है। समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए बुधवार को रोटरी क्लब सिविल ऑफ गुडग़ांव सिविल लाइंस ने जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से महामारी से पीडि़त जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। रोटरी क्लब की अध्यक्ष सुमन दहिया व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय दायमा ने सामग्री
वितरित करते हुए कहा कि इस महामारी में कोई भी जरुरतमंद भूखा न रहे। यही उनकी सोच है। उन्होंने बताया कि जरुरतमंदों के लिए घी, आटा, दाल, मसाले आदि की एक माह के राशन की किट तैयार कराई गई हैं, ताकि जरुरतमंदों को थोड़ी राहत अवश्य मिल सके। उनका कहना है कि निस्वार्थ भाव से जारी ये सेवाभाव उनका आगे भी जारी रहेगा। इस कार्य को संस्था के संदीप अनेजा, राखी शर्मा, दीपक वर्मा, अमित धनखड़, अजय गुलिया व बार के सदस्य भी पूरा सहयोग कर रहे हैं।
