बड़ा हादसा : हाइवे पर डिवाइडर तोड़ पलटियां खाती हुई मानेसर की पहाड़ी पर पेड़ में फंसी कार, चालक की मौत !
मानेसर : दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मानेसर घाटी में शनिवार सुबह सड़क हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई। स्विफ्ट कार अचानक डिवाइडर को पार करती हुई कई पलटियां खाकर मानेसर पहाडी पर करीब 20 फीट ऊपर पेड़ में फंस गई। आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने शव को गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को खबर दी। मामले में परिजनों ने किसी भी तरह का केस करने व शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। शनिवार दोपहर को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों ने बताया कि मानेसर निवासी नरेंद्र उर्फ नंदा का धारूहेडा में मेडिकल स्टोर था। शनिवार सुबह 8 बजे नंदा अपने घर से धारूहेडा जाने के लिए स्विफ्ट कार लेकर निकला था। वह मानेसर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मानेसर घाटी में पहुंचा ही था कि अचानक कार से उसने संतुलन खो दिया। कार डिवाइडर क्रॉस कर पलट गई। नंदा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मानेसर निवासी परिजनों ने बताया कि नंदा की शादी करीब 3 महीने पहले फरवरी में ही हुई थी। 26 अप्रैल को पिता के देहांत के बाद नंदा काफी परेशान था।
