यूपी के हाथरस से दबोचा नाबालिग से रेप का आरोपी !
फरीदाबाद:- महिला थाना एनआईटी और सारन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की से रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को हाथरस यूपी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।
दिनांक 11 मई 2021 को सारन थाना एरिया में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ आरोपी बलात्कार की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी और 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला थाना एनआईटी में दर्ज किया गया था।
विशेष सूत्रों से मिली सूचना और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से महिला थाना एनआईटी और सारण पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को हाथरस यूपी से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपी की पहचान रोमी निवासी एनआईटी फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
