युवती ने एयर फोर्स अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म !

गुरुग्राम : युवती को शादी का झांसा देकर एयरफोर्स अधिकारी द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गई। युवती की डिलीवरी से चार दिन पहले आरोपी उसे छोड़ कर फरार हो गया। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है।
मूल रूप से महेंद्रगढ़ की युवती की दोस्ती करीब डेढ़ साल पहले महेंद्रगढ़ के ही निवासी अश्वनी से हुई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि अश्वनी एयरफोर्स में है, जिसकी ड्यूटी गुड़गांव में है। आरोप है कि दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान अश्वनी ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी करने का वायदा किया। इसके बाद कई बार उसने युवती से संबंध बनाए। इस दौरान वह गर्भवती हो गई।
गर्भधारण के 9 महीने तक आरोपी युवती को शादी करने का झांसा देता रहा। आरोप है कि गत 10 मई को आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गया और अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। इस पर युवती ने गुरुवार देर शाम शिवाजी नगर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। प्रवक्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी का मोबाइल बंद है।