ग्रीष्मकालीन अवकाश क़े दौरान भी निजी स्कूल लगा रहे है ऑनलाइन कक्षाएं: सुरेंद्र चौहान

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : कोरोना क़े चलते हुए हरियाणा सरकार ने सभी निजी व सरकारी विद्यालयो मे बेशक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया हो लेकिन इन आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए नजर आ रहे कुछ निजी विद्यालय | ऑनलाइन कक्षाएं लगने से बच्चो को मोबाइल या लैपटॉप मे चार से पांच घटे लगा रहना पड़ता है जिससे उनकी सेहत पर प्रभाव पड़ता है |
मास्टर सुरेंद्र चौहान क़े अनुसार जब तक सरकार ने छुट्टिया घोषित की हुई है तब तक ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद होनी चाहिए | ऑनलाइन कक्षाएं लेने क़े लिए बच्चो मोबाइल की जरूरत होती है लेकिन कुछ घरो मे अभिभावक ड्यूटी करके रात को आते है और सुबह फिर उनको जाना पड़ता है इस कोरोना काल मे मे वैसे ही इंसान की आर्थिक हालत बहुत खराब हो चुकी है वो इतने महंगे लैपटॉप या मोबाइल नही खरीद सकते तो कम से कम जब तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित है तब तक गृह कार्य दे कर किसी प्रकार की ऑनलाइन कक्षाएं बंद होनी चाहिए |