खाकी वर्दी में ड्यूटी के साथ इंसानियत का धर्म निभा रहे है इंस्पेक्टर यशवंत और उनकी टीम !
मानेसर : कोरोना महामारी के संकट के दौरान खाकी वर्दी में ड्यूटी के साथ आईएमटी मानेसर थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर यशवंत और उनकी टीम इंसानियत का धर्म निभा रही है| आज मानेसर के लेबर चौक पर काम की तलाश में बैठे मजदूरों को इन खाकी वर्दी वालों ने लॉक डाउन के नियमो का पाठ पढ़ाने के साथ साथ उन्हें दोपहर का भोजन भी कराया |
वैसे तो आईएमटी मानेसर थाना में लगातार ऐसे लोगों के लिए रोजाना भोजन बन ही रहा है और ऑक्सीजन के लिये लाइन ले लगे लोग इसका लाभ ले चुके है पर आज जिनको फैक्ट्री बंद होने की वजह से दोपहर के 2 बजे तक काम नही मिल पाया और जो भूखे प्यासे बैठे थे उन्हें थाना की टीम ने भोजन पानी मुहैया कराया | साथ ही सबसे पहले बीमारी और इसके प्रोटोकॉल बारे विस्तृत रूप से लाउडस्पीकर द्वारा बताया समझाया गया । इसके बाद सभी के हाथ सेनिटाइज करवाये गए ओर मास्क वितरित किये गए ।
तदुपरांत थाना में तैयार किये गए भोजन को पानी की बोतल के साथ बांटा गया और सभी ने सोशल डिस्टेंस के अनुसार खाना खाया। इंस्पेक्टर यशवंत और उनकी टीम की खाना खाने वालों के अलावा अन्य लोगों ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की है जो लगातार ऐसे लोगों की मदद में जुटे है |
