लापरवाही : लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 93 पर केस, मास्क न पहनने पर 313 का चालान
गुरुग्राम : जिला में कोरोना रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन में बिना ई-पास के घर से बाहर निकलने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। आगामी 10 मई सुबह 5 बजे तक जिला में लॉकडाउन लागू है और जिला प्रशासन की ओर से जिला वासियों को केवल आवश्यक कार्य हेतु ही ई-पास के साथ बाहर निकलने का प्रावधान है। पिछले एक सप्ताह के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा शुक्रवार तक लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले 93 लोगों पर अभियोग दर्ज किया गया है। इनके अलावा, लॉकडाउन के दौरान 313 लोगों का मास्क ना पहनने पर चालान किया गया है।
