दुखद : डीएसपी विजेंद्र सिंह का कोरोना के चलते निधन !
नारनौल : कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा के नारनौल में तैनात आरटीए कम सेक्रेटरी डीएसपी विजेंद्र सिंह की शनिवार रात को मौत हो गई। वे 23 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उनको रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी मगर इसके बाद भी उनकी जिंदगी नहीं बच सकी।
विजेंद्र सिंह लगभग एक वर्ष से यहां तैनात थे। उनके निधन पर जिले के सभी अधिकारियों ने गहरा दुख प्रकट किया है। डीसी अजय कुमार ने कहा कि विजेंद्र सिंह बेहद कर्मठ व मिलनसार अधिकारी थे। उनका जाना बहुत दुखदायी है। एसपी चंद्रमोहन ने कहा कि पुलिस अधिकारी होने के बाद भी विजेंद्र सिंह आरटीए का कार्य बखूबी निभा रहे थे।
रोहतक के डीएसपी सज्जन कुमार ने कहा कि बेहद दुःख के साथ आप सभी से साझा करना पड़ रहा है कि पुलिस विभाग के होनहार अफसर और मेरे बैचमेट साथी डीएसपी विजेंद्र हथवालिया जी का कल निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से कोरोना बीमारी से जूझ रहे थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने हाथों से अपने साथी को अंतिम श्रद्धांजलि ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देना पड़ेगा। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।
