शिकायतों के बाद भी सड़कों की हालत में सुधार नहीं, लोग परेशान !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : प्रदेश सरकार भले ही सड़कों का जाल बिछाने का दावा करती हो लेकिन वास्तिकता क्या है इसका जीता जागता उदाहरण फर्रुखनगर खंड के गांवों को जोडने वाली जर्जर हाल सडकों को देख कर आभास हो जाएगा कि सच्चाई क्या है। ग्रामीण टूटी सड़कों पर सफर करके प्रत्येक खडडे को पार करते वक्त सरकार को कोस रहे है। बार बार शिकायतों के बाद भी सड़कों की हालत में सुधार नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
अशोक बंसल, अमरजीत गुलिया प्रधान, प्रधान राव सुरेंद्र सिंह खेडा, केपी लम्बरदार, लम्बरदार एसोशिएसन के प्रधान महाबीर सिंह भटौटिया, धर्मपाल यादव, सोनू यादव आदि का कहना है कि पूर्व विधायक रामबीर सिंह के कार्यकाल के दौरान गांव खेडा खुर्रमपुर- याकुबपुर के बीच सरकार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया गया था। करीब 4 किलों मीटर लम्बी सड़क के प्रत्येक फीट पर खडडे बने हुए है। सड़क देख कर कोई यह अनुमान नहीं लगा सकता कि सड़क के बीच गड्ढे है या गड्ढों के बीच ही नई तकनीक से सड़क बनाई हुई है। सड़क की जर्जर अवस्था को ठीक कराने के लिए ग्रामीण कई बार सम्बंधित विभाग के आला अधिकारियों, विधायक और मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके है लेकिन चार किलो मीटर लम्बी सड़क की कोई सुद नहीं ली जा रही है। चार किलों मीटर लम्बा सफर काफी दुखदाई हो गया है। बाईक, कार आदि गाडियां सड़क पर गुजरते वक्त खड खड की आवाज करने लगती है। खडडों के बीच उछलती गाडी में अच्छे खासे लोगों के पेट में दर्द होने लगता है। लेकिन विभागीय अधिकारी सड़क को नया बनाना तो दूर उस पर पेंच वर्क भी नहीं कर रहे है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
