कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाऊन की पालना में जुटी गुरुग्राम पुलिस !
गुरुग्राम: जैसा कि विदित है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में 10 मई 2021 तक लॉकडाऊन लगाया गया है तथा लॉकडाऊन के दौरान विभिन्न निर्देश व आदेश भी जारी किए गए है।
सरकार द्वारा जारी निर्देशों व आदेशों की पालना कराने के लिए श्री के.के. राव भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस की सभी पुलिस टीमों सहित अतिरिक्त पुलिस बल को चिन्हित स्थानों (भीङभाङ वाले स्थानों व सामाजिक स्थानों सहित जहां पर लोगों का आवागमन अधिक होता है) पर तैनात किया गया है तथा सम्बन्धित थाना प्रबन्धक को वहां पर तैनात पुलिस बल की नियमित रुप से चैकिंग करके सरकार द्वारा जारी निर्देशों/आदेशों की पालना कराने के लिए भी आदेश दिए गए है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए व लॉकडाऊन के दौरान सरकार द्वारा जारी निर्देशों व आदेशों की पालना कराने के लिए नियमित रुप से कार्यवाही करते हुए सरकार द्वारा जारी निर्देशों व आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ दिनाँक 07.05.2021 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा निम्लिखित कार्यवाही की गई:-
गुरुग्राम पुलिस द्वारा मास्क ना पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 07.05.2021 को मास्क ना पहनने वाले कुल 313 लोगों के चालान किए गए। अब तक मास्क ना पहनने वाले कुल 165403 लोगों के चालान किए जा चुके है। कल दिनांक 07.05.2021 को लॉकडाऊन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 07 अभियोग अंकित किए गए। दिनाँक 01.05.2021 से दिनाँक 06.05.2021 तक लॉकडाऊन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुल 87 अभियोग अंकित किए है।
कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की सहायता के लिए (24X7) शुरू की गई हेल्पडेस्क/हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त होने वाली सभी फोन कॉल्स पर पुलिस एम्बुलेंस की सहायता व मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
गुरुग्राम पुलिस के अब तक 150 के करीब पुलिसकर्मचारी कोरोना संक्रमित है। जिसके ईलाज के लिए पुलिस लाईन मानेसर, गुरुग्राम में आइसोलेशन सेन्टर बनाया गया है। जहां पर चिकित्सा से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। लगातार चिकित्सकों के परामर्श से उनका ईलाज किया जा रहा है। जरूरत होने पर ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
गुरुग्राम जिला में 5 प्लांटों/स्थानों पर ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल किए जा रहे हैं। अधिक भीड़ होने के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल करने टाइम लगता है और काफ़ी संख्या में लोग यहां सिलिंडर भरवाने आ रहे हैं। धूप से बचने के लिए यहां टेंट व कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। एसीपी रैंक के अधिकारी की देखरेख में समुचित संख्या में पुलिस कर्मचारियों को इन स्थानों पर तैनात किया गया है तथा सिलिंडर व्यवस्थित रूप से रिफिल कराए जा रहे हैं। अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा जलपान व खाने की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी को असुविधा ना हो।
