धरातल पर आकर लोगों की सुध लें राव इंद्रजीत: कैप्टन अजय यादव

-पूर्व मंत्री का आरोप इलेक्शन टूरिस्ट वीजा पर ही निर्वाचन क्षेत्र आते हैं राव इंद्रजीत
गुरुग्राम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि महामारी की मार झेल रहे गुरुग्राम वासियों को भाजपा नेताओं ने भगवान भरोसे छोड दिया है। लोग चिकित्सा सुविधाओं, दवाईयों और ऑक्सीजन की कमी के कारण मर रहे हैं लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। जिस क्षेत्र ने चार दफा राव इंद्रजीत को सांसद बनाकर दिल्ली भेजा वह चुनाव जीतने के बाद यहां के लोगों की लाचारगी की सुध भी नहीं लेते।
श्री यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत लोकसभा चुनावों से कुछ दिन पहले इलेक्शन टूरिस्ट वीजा पर निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं। लोगों की हमदर्दी बंटोरने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अपनी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को घेरते है और चुनाव जीत कर फिर दिल्ली जा बैठते हैं। लेकिन महामारी ने इस बार राव इंद्रजीत और भाजपा नेताओं की असलित जनता के समाने लाकर रख दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राव इंद्रजीत ब्यानवीर बने हुए हैं। वह दिल्ली में बैठकर अखबारों में बनावटी बयान जारी करते हैं। लेकिन गुरुग्राम, रेवाडी और मेवात में लचर हो चुकी व्यवस्था से पूरी तरह से अंजान हैं। उनको तो कोरोना के इलाज के नाम पर न मरीजों की जेब कटती दिखाई दे रही है और न ही ऑक्सीजन की किल्लत के कारण दम तोडते मरीज नजर आ रहे हैं। अस्पताल मरीजों को लूट रहे हैं, प्रशासनिक व्यवस्था चरमराई हुई है। जरूरतमंदों को रेमेडेसिविर इंजेक्शन या आवश्यक दवाईयां नहीं मिल रही, खाद्य वस्तुओं के दाम दोगुणे चैगुणे वसूले जा रहे हैं और श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए भारी भरकम राशि खर्च करने के बाद भी लंबी वेटिंग है। लोग मर रहे हैं लेकिन सांसद राव इंद्रजीत का दिल्ली मोह नहीं छूट रहा।
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जहां-जहां दौरे कर रहे हैं उससे तो मरीजों को दिक्कत का सामना करना पडता है। मुख्यमंत्री के दौरे से सारा स्वास्थ्य विभाग सहित सारा प्रशासन वीआईपी डयुटी पर लग जाता है। जिससे मरीजों और आमजन को परेशानी का सामना करना पडता है। इसलिए मुख्यमंत्री यदि दौरे पर आ रहे हैं तो किसी की डयुटी में दखल अंदाजी न करें। उन्होंने कहा कि जिले में तैनात एक भी अफसर अपनी जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहा। ये अफसर सिर्फ पीएमओ, सीएमओ और आरएसएस के नेताओं के लिए अस्पतालों में बेड खाली रखवाने और उनका इलाज करवाने में जुटे हुए हैं। किसी भी अफसर को लुटते हुए आम नागरिक की चिंता नहीं है। कैप्टन अजय ने इस बात पर हैरानी जताई कि एंबूलेंस संचालकों की हडताल जैसे गंभीर विषय को लेकर भी प्रदेश सरकार गंभीर नही है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए जा रहे धरने की कडे शब्दों में निंदा करते हुए कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ और सिर्फ कुर्सी से प्यार है। देश में जनता कीडे-मकौडों की तरह मर रही है। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अस्पतालों में बेड तक नही हैं। इन पर तो भाजपा मौन धारण करी हुई है और दूसरी तरफ ऐसे समय में भी राजनीति करने से बाज नही आ रही है। यदि भाजपा जनता की इतनी हितेषी है तो एक बार ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों के लिए धरना देती। उन्होंने कहा कि भाजपा कोविड 19 की गाइड लाईन को तार-तार कर रही है। भाजपा ने न केवल धारा 144 का उल्लंघन किया है बल्कि राजनीति गतिविधियां बंद होने के बावजूद आखिर धरना कैसे दिया।