सख्ती : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाऊन पालना करने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस !

-सरकार द्वारा लॉकडाऊन के दौरान जारी किए गए निर्देशों व आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ तत्परता की जा रही है कार्यवाही।
गुरुग्राम : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में 10 मई 2021 तक लॉकडाऊन लगाया गया है तथा लॉकडाऊन के दौरान विभिन्न निर्देश व आदेश भी जारी किए गए है।
सरकार द्वारा जारी निर्देशों व आदेशों की पालना कराने के लिए के.के. राव , पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस की सभी पुलिस टीमों सहित अतिरिक्त पुलिस बल को चिन्हित स्थानों (भीङभाङ वाले स्थानों व सामाजिक स्थानों सहित जहां पर लोगों का आवागमन अधिक होता है) पर तैनात किया गया है तथा सम्बन्धित थाना प्रबन्धक को वहां पर तैनात पुलिस बल की नियमित रुप से चैकिंग करके सरकार द्वारा जारी निर्देशों/आदेशों की पालना कराने के लिए भी आदेश दिए गए है।
पुलिस द्वारा भीङभाङ वाले बाजारों को बन्द करवाकर वहां पर समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बाजार में एक ही स्थान पर Essential Services की काफी ज्यादा दुकाने है तो उन दुकानों को एक दिन छोङकर खोलने के बारे कहा गया है ताकि अधिक भीड़ ना हो व नियमित रुप से नियमों की पालना भी कराई जा रही है।
लॉकडाऊन के दौरान सरकार द्वारा जारी निर्देशों व आदेशों की उल्लघंना कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस नाके, पी.सी.आर., राईडर्स, थाना प्रबन्धक व पुलिस चौकी मोबाईल के माध्यम से चैंकिंग अभियान चलाया गया है। गुरुग्राम जिले के सभी डी.सी.पी./ए.सी.पी. द्वारा अपने-अपने एरिया में दिन व रात में नियमित रुप से चौकिंग की जा रही है।
लोगों को विभिन्न माध्यमों से लॉकडाऊन के दौरान सरकार द्वारा जारी निर्देशों व आदेशों की पालना करने के लिए प्रेरित व जागरुक किया जा रहा है तथा साथ ही उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध चालान व अभियोग भी अंकित किए जा रहे है। लॉकडाऊन के दौरान सरकार द्वारा जारी निर्देशों व आदेशों के अनुसार दुकाने, संस्थान आदि के लिए निर्धारित किए गए समयानुसार उन्हें निर्धारित समय तक ही खोलने की पालना सुनिश्चित कराई जा रही है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों व निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ तत्परता से नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने, मास्क ना पहनने व सामाजिक दूरी ना बनाए रखने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा निममित रुप से कार्यवाही की गई है, जो लगातार जारी हैः-
-गुरुग्राम पुलिस द्वारा मास्क ना पहने वालों के दिनांक 01.05.2021 को 357 चालान, दिनांक 02.05.2021 को 251 चालान व दिनांक 03.05.2021 को 290 चालान किए गए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अब तक मास्क ना पहनने वाले कुल 163604 मास्क चालान किए जा चुके है।
-गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 01.05.2021 से दिनांक 03.05.2021 तक लॉकडाऊन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कुल 29 अभियोग अंकित किए जा चुके है।