स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी का हुआ स्वर्गवास !

गुरुग्राम : आईएनए के स्वतंत्रता सेनानी गांव दरबारीपुर निवासी स्व.श्री भूप सिंह की पत्नी नानसी देवी का आज स्वर्गवास हो गया। वे 98 वर्ष की थी । उनका अंतिम संस्कार आज गांव दरबारीपुर में किया गया।
नानसी देवी के पति स्व. श्री भूप सिंह ने सन 1944 में सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में आजाद हिंद फौज में शामिल होकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में देश मेंं व देश से बाहर सिंगापुर व रंगून आदि में रह कर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और अनेकों प्रकार की यातनाएं सही। फिर सन 1946 में अपने वतन लौटकर गांव में रहने लगे । स्व. श्री भूप सिंह 1948 में दोबारा भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करते हुए सन 1963 मे सेना सेे सेवानिवृत्त हो गए । इसकेेे बाद वे घर की जिम्मेदारियां संभालने के अलावा समाज सेवा से भी जुड़े रहे।
स्व. श्रीमती नानसी देवी के परिवार में एक लड़का ओम प्रकाश, तीन लड़कियां घोषण देवी ,लीला देवी व मूर्ति देवी तथा इनके तीन पोते व दों पतियों के साथ भरा पूरा परिवार है। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति की तरफ से कपूर सिंह दलाल जिलाध्यक्ष व सूबेदार बिजेंद्र ठाकरान महासचिव ने उनकी मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिव्यांगत आत्मा की शांति की कामना की।
स्वर्गीय नानसी देवी के अंतिम संस्कार में गांव के सरपंच रामवीर सिंह ,कैप्टन खजान सिंह, केवराज, महावीर सिंह, नाहर सिंह, कैप्टन सूरजमल, कंवर सिंह, राजपाल सिंह नंबरदार, डिप्टी डीईओ रणवीर सिंह, दुर्गेश बोकन वकील आदि ने श्रंद्धाजलि दी।