इनसे सीखें : सौ साल की भरपाई देवी ने एक फेफड़े से दी कोरोना को मात !

फरीदाबाद : कोरोना से लड़ना है ! ये सीखें पाली गांव निवासी 100 वर्षीय भरपाई देवी से जो एक महीने पहले संक्रमित हुईं थीं और 10 दिनों के इलाज के बाद वह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गई और पहले की तरह सामान्य जीवन शुरू कर दिया है। खास बात ये है कि भरपाई देवी का एक फेफड़ा ही काम करता है लेकिन फिर भी उन्होंने अपने दृढ विश्वास से कोरोना को मात दे दी।
भरपाई देवी को सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें 31 मार्च को एशियन अस्पताल में दाखिल किया गया था। यहां पर आरटीपीसीआर जांच की गई, तो उसमें कोरोना की पुष्टि हुई। उनकी उम्र को देखते हुए डाक्टर ने उन्हें तुरंत अस्पताल में दाखिल कराने की सलाह दी। इनका हीमोग्लोबिन सात रह गया था। इसके अलावा बुखार, उलटी हो रही थी। इनका इलाज आइसीयू में चला था। इस दौरान उनके पास अस्पताल में केवल नाती सुरेंदर सिंह ही रहते थे।
अस्पताल के सांस रोग विशेषज्ञ डा.मानव मनचंदा ने बताया कि भरपाई देवी को लगभग 45 साल पहले टीबी हुआ था, जिसके चलते उनका एक फेफड़ा खराब हो गया था। वह केवल एक ही फेफड़े के सहारे जीवनयापन कर रही हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण के दौरान उनकी खास निगरानी रखी पड़ी। उन्होंने बताया कि लगभग एक सप्ताह बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई। सात अप्रैल को उन्हें आइसीयू से निकाल लिया गया और नौ अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डा.मानव ने कहा कि पाजिटिव सोच के चलते हम बीमारी को बहुत जल्द हरा सकते हैं। जब 100 साल की उम्र में भरपाई देवी कोरोना से लड़ सकती हैं, तो हमें उनसे सीख लेते हुए सोच को पाजीटिव रखना चाहिए।